एक रिपोर्ट के मुताबिक घाना के कुमासी इलाके के Richard Appiah Akoto नामक शिक्षक अपने छात्रों को रोजाना बिना कंप्यूटर के कंप्यूटर प्रौद्योगिकी की शिक्षा देते हैं। वे यह क्लासरूम में मौजूद एक ब्लैकबोर्ड की मदद से करते हैं।
रिचर्ड के पढ़ाने के इस तरीके के बारे में जानकर हर कोई स्तब्ध रह जाता है। सभी सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर बिना कंप्यूटर के कोई कैसे पढ़ा सकता है..?