हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर ( NEFT ) और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट ( RTGS ) सुविधा को ग्राहकों के लिए मुफ्त कर दिया था। लेकिन अगर आप ऐसा सोचते हैं कि एसएमएस सुविधा पर, मिनिमम बैलेंस पर, एटीएम व चेक का इस्तेमाल करने पर बैंक आपसे पैसे नहीं वसूलता हैं, तो यह गलत है। कई ऐसी बैंकिंग सुविधाएं हैं, जिनका इस्तेमाल तकरीबन हर ग्राहक करता है और इसके लिए ग्राहकों से पैसे वसूले जाते हैं। लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।