यदि आप अपनी बचत पर अधिक ब्याज कमाना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजनाओं में निवेश एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना सबसे आसान और सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। इसमें निवेशक को तय अंतराल पर निश्चित रिटर्न मिलना तय होता है, साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता। आइए जानते हैं कि दो करोड़ रुपये तक की अवधि के लिए आम नागरिकों को देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी, केनरा बैंक और एक्सिस बैंक एफडी पर ग्राहकों को कितना ब्याज दे रहे हैं।