हजार रुपये का कर सकते हैं निवेश
एनपीएस खाताधारक अब अपने टियर 1 खाते में एक वित्तीय वर्ष में कम से कम हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं। पहले इसके लिए न्यूनतम राशि 6 हजार रुपये थी, जिसको घटाकर के इतना कर दिया गया है। पहले राशि जमा न करने पर अकाउंट फ्रीज हो जाता था।