पिछले कुछ समय में एसबीआई सहित सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। भारत में कई वरिष्ठ नागरिक रिटायरमेंट के बाद परंपरागत रूप सें बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में अब लोग ऐसे विकल्प खोज रहे हैं जहां जोखिम भी कम हो और एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता हो। आइए जानते हैं निवेश की ऐसी योजनाओं के बारे में जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
लाभदायक है एन्युटी स्कीम
लाइफ इंश्योरेंस के एन्युटी स्कीम में वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं। निवेश के बदले में नागरिकों को गारंटीड पेंशन मिलेगी। एन्युटी में अलग-अलग तरह की पेंशन मिलती है, जैसे जिंदगी भर के लिए पेंशन या फिर मौत हो जाने पर पत्नी/पति को पेंशन। वरिष्ठ नागरिक एन्युटी में निवेश करते हैं क्योंकि इसमें उन्हें गारंटीड पेंशन मिलती है। आयकर कानून के 80सी के तहत एन्युटी के प्रीमियम प्लान कर मुक्त होते हैं।
लाभदायक है एन्युटी स्कीम
लाइफ इंश्योरेंस के एन्युटी स्कीम में वरिष्ठ नागरिक निवेश कर सकते हैं। निवेश के बदले में नागरिकों को गारंटीड पेंशन मिलेगी। एन्युटी में अलग-अलग तरह की पेंशन मिलती है, जैसे जिंदगी भर के लिए पेंशन या फिर मौत हो जाने पर पत्नी/पति को पेंशन। वरिष्ठ नागरिक एन्युटी में निवेश करते हैं क्योंकि इसमें उन्हें गारंटीड पेंशन मिलती है। आयकर कानून के 80सी के तहत एन्युटी के प्रीमियम प्लान कर मुक्त होते हैं।