इस बार समय से पहले झुलसाने वाली गर्मी आ चुकी है। अप्रैल में ही पारा 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा रहने वाला है। इस स्थिति में बीमारियां भी अधिक होने के चांस बढ़ेंगे। मई के पहले हफ्ते से गर्म हवाएं चलने की आशंका है। इससे सबसे ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक से प्रभावित होंगे। इस मौसम में लू और डीहाइड्रेशन जैसी बीमारियां आम होती हैं। हीट स्ट्रोक में लापरवाही बरतने पर जान भी जा सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक हीट स्ट्रोक से आसानी से बचा जा सकता है। इस तरह से पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की भी बीमारी भी लोगों में हो जाती है।