पंजाब के बठिंडा स्थित अपने घर पहुंचे ही सनी हिंदुस्तानी ने सबसे पहले अपने प्रशंसकों से मुलाकात की। इस दौरान सनी का भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए सनी ने कहा कि जब मैं तंगहाली से गुजर रहा था, तब इंडियन आइडल के शो में जाने के लिए एक अनजान शख्स ने मुझे तीन हजार रुपये उधार दिए। उसी उधार की बदौलत मैं इतने बड़े मंच तक पहुंच पाया। आज तक उस फरिश्ते को ढूंढ रहे हैं लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।