किसान आंदोलन में मानवता की मिसाल भी देखने को मिल रही है। जहां किसानों का बैरिकेड तोड़ने के साथ ही पुलिस के साथ झड़प में उग्र रूप दिखाई दे रहा है। वहीं ट्रक चालकों की मदद के लिए खूब दरियादिली दिखा रहे हैं। किसान जहां अपने लिए खाना बना रहे हैं। वहीं भूखे ट्रक चालकों के लिए भी खुद खाना बनाकर खिला रहे हैं।