हरियाणा पुलिस ने जब डबवाली सीमा पर नाकेबंदी की तो हजारों किसानों ने वहीं पर धरना शुरू कर दिया। भारतीय यूनियन एकता (उगराहां) की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं भी दिल्ली जा रही हैं। धरने में बैठी महिला गुरदेव कौर (55) ने कहा कि सरकार हक देती नहीं है, इन्हें लेना ही पड़ता है।