26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित किसानों के ट्रैक्टर परेड से पहले पंजाब में हजारों किसानों ने कई जिलों में पूर्वाभ्यास किया। पंजाब के कई जिलों में किसानों का काफिला ट्रैक्टरों पर निकला। ऐसा ही काफिला पठानकोट की सड़कों पर ही दिखाई दिया। 500 ट्रैक्टर, लगभग 150 कारें और सैकड़ों मोटरसाइकिल पहली बार रैली का हिस्सा बने। साढ़े सात किमी लंबी रैली में जिलेभर से आए किसान संगठनों ने हिस्सा लिया। ट्रैक्टरों पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे और किसान आंदोलन से जुड़े गीत पठानकोट की सड़कों पर गूंजते रहे।