26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा में किसान मजदूर संघर्ष समिति का नाम आ रहा है। इस समिति के सदस्य कृषि कानूनों के विरोध में सितंबर से ही पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर में धरने पर बैठे थे। इसके प्रधान तरनतारन के रहने वाले सतनाम सिंह पन्नू और महासचिव सरवण सिंह पंधेर हैं। किसान आंदोलन में शामिल किसान संगठनों के हर फैसले के विरोध के कारण पहले भी यह समिति चर्चा में है।