ये आरोपी जब राहों रोड की ओर नोट चलाने जा रहे थे तभी पुलिस ने धर दबोचा। उनके कब्जे से पहले पुलिस ने सौ रुपये के नौ नकली नोट बरामद किए थे। निशानदेही पर 2.40 लाख रुपये के सौ-सौ के नोट बरामद किए। आरोपियों की पहचान मोहल्ला चांद कालोनी निवासी संजीव राय और सुनील कुमार उर्फ रमन उर्फ खालसा के रूप में हुई है।