द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फौगाट की तीसरे नंबर की बेटी और दंगल गर्ल गीता और बबीता फौगाट की छोटी बहन संगीता बुधवार रात अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। दोनों ने आठ फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाया। आठवां फेरा बेटी बचाने के नाम का लिया। बता दें कि संगीता की बड़ी बहन गीता और बबीता भी आठ फेरे ले चुकी हैं और परिवार की इसी परंपरा को संगीता ने भी कायम रखा।