अमर उजाला की ओर से आयोजित ज्योतिष महाकुंभ में पहुंचे हजारों लोगों ने अपने मनपसंद ज्योतिषों को अपना हाथ, पैर, माथा दिखाकर या फिर टैरोकार्ड से अपना भविष्य जाना। इसी बीच वहां पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी देश के महान ज्योतिषों में शुमार ज्योतिषाचार्य लेखराज को अपना हाथ दिखाया।