आईपीएल 2020 में साथ खेलने वाले कई खिलाड़ी शुक्रवार को आमने-सामने थे। इस दौरान उनके प्रदर्शन की वजह से आईपीएल और फ्रैंचाइजियों की खूब चर्चा हुई। इससे ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा भी नहीं बच पाए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व क्रिकेटर ने ट्रोल करने के साथ-साथ फटकार लगा दी। ब्रैड हॉग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एडम जम्पा आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के लिए विराट कोहली का कर्ज चुका रहा है, हमें उसे हटा देना चाहिए।
Zampa repaying @imVkohli for an IPL contract.🤣🤣🤣
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) November 27, 2020
We all drop them. #AUSvIND #cricket #IPL