टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के घर नया मेहमान आने वाला है। पांड्या की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक मां बनने वाली है। हार्दिक ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की है। हार्दिक ने 2020 का आगाज शानदार अंदाज में किया था। पांड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ फोटो शेयर कर सभी को अपनी सगाई के बारे में बताया था। हार्दिक ने सगाई वाली पोस्ट में नताशा के लिए 'मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान' लिखा था। हार्दिक और नताशा एक दूसरे को लबे समय से डेट कर रहे थे, लेकिन लोगों के सामने दोनों कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कभी भी बात नहीं की थी। आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि हार्दिक ने समुद्र के बीच कैसे नताशा को सगाई की अंगूठी पहनाई थी।