दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में फिर से शीर्ष पर पहुंच गई। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने डेथ ओवरों मर बेहतरीन खेल दिखाया और राजस्थान को पटखनी दे दी। ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दिल्ली को जीत दिलाई।