कमजोरी: रहाणे के तीसरे नंबर पर उतरने से मध्यक्रम में श्रेयस और पंत को एक क्रम नीचे उतरना पड़ सकता है, जिससे पंत जैसे बल्लेबाज को कम गेंद खेलने को मिलेंगी। स्पिन को लेकर चयन की दुविधा है। अश्विन, मिश्रा, संदीप लामिछाने और अक्षर पटेल हैं। पेसर मोहित शर्मा चोट के बाद लौटे हैं तो इशांत की इकॉनोमी रेट कमजोर है।