कई पूर्व क्रिकेटर और फैंस आरोप लगा रहे हैं कि अंपायर की एक गलती के चलते पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल मैच के दौरान अंपायर ने पंजाब के एक रन को शॉर्ट रन करार दिया। लेकिन बाद में स्लो मोशन रिप्ले में साफ-साफ दिखा कि रन शॉर्ट नहीं था और बल्लेबाज ने पूरा रन लिया था।
What abt that one short run call???? #IPL2020
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 20, 2020