मयंक अग्रवाल की अविश्वसनीय फील्डिंग पर हर कोई हैरान रह गया और लोग उन्हें सुपर मैन कहने लगे। दरअसल यह पूरा रोमांच दूसरे सुपर ओवर में देखने को मिला। जोर्डन की गेंद पर पोलार्ड ने वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ ऊंचा शॉट खेला, इसके बाद गेंद तेजी से सीमा रेखा के पार छह रन के लिए जा रही थी, लेकिन तभी बीच में मयंक अग्रवाल आ गए। उसी जगह पर मौजूद मयंक ने जमीन से करीब दो-तीन फीट ऊंची छलांग लगाई और गेंद को हाथ से मारकर बाउंड्री के अंदर फेंक दिया। अग्रवाल की इस फील्डिंग की अद्भुत वजह से मुंबई को चार रन का नुकसान हुआ और उसे सिर्फ दो रन ही मिले।