आईपीएल के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत दर्ज की। चेन्नई के खिलाफ मिली हार से उबरने के बाद मुंबई ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को पटखनी दी। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने केकेआर को 49 रनों के अंतर से मात दी। रोहित की अगुवाई में मुंबई की टीम कार्तिक की केकेआर पर हर क्षेत्र में भारी पड़ी। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन पांच खिलाड़ियों के दम पर मुंबई ने कोलकाता को हराया।