दरअसल बेन स्टोक्स ने दूसरी बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाया है और वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए स्टोक्स ने अबू धाबी के मैदान में मात्र 60 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए। स्टोक्स का ये टी-20 करियर और आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2017 में 103 रनों की पारी खेली थी।