यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में 53 दिन तक धूम मचाने के बाद भारतीय क्रिकेट का त्योहार आईपीएल धूम धड़ाके के साथ खत्म हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पहली बार फाइनल में खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर दिवाली से चार दिन पहले ही पांचवें खिताब के साथ जश्न मना लिया।
पहली बार बिना दर्शकों के खेली गई लीग में कई नए रिकॉर्ड बने। कई खिलाड़ी हीरो बने तो कईयों को एक मैच खेलने तक का मौका नहीं मिला। सस्ते दामों में खरीदे गए अनैकप्ड खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी तो महंगे फ्लॉप रहे। टूर्नामेंट के इमर्जिंग क्रिकेटर चुने गए आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल और चेन्नई के रितुराज गायकवाड़ 20 लाख रुपये में तो सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 40 लाख में टीम मालिकों की पसंद बने थे। वहीं कभी साढ़े आठ करोड़ में लिए गए पवन नेगी, पार्थिव पटेल, मयंक मारकंडे, जे सुचित और मनन वोहरा समेत 27 ऐसे भारतीय क्रिकेटर रहे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
पहली बार बिना दर्शकों के खेली गई लीग में कई नए रिकॉर्ड बने। कई खिलाड़ी हीरो बने तो कईयों को एक मैच खेलने तक का मौका नहीं मिला। सस्ते दामों में खरीदे गए अनैकप्ड खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी तो महंगे फ्लॉप रहे। टूर्नामेंट के इमर्जिंग क्रिकेटर चुने गए आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल और चेन्नई के रितुराज गायकवाड़ 20 लाख रुपये में तो सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 40 लाख में टीम मालिकों की पसंद बने थे। वहीं कभी साढ़े आठ करोड़ में लिए गए पवन नेगी, पार्थिव पटेल, मयंक मारकंडे, जे सुचित और मनन वोहरा समेत 27 ऐसे भारतीय क्रिकेटर रहे जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।