ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज वतन लौट आए हैं। मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले सिराज ने भारत की तरफ से सीरीज में सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि उनके लिए यह सब इतना आसान नहीं था। उन्होंने दौरे के बीच में अपने पिता को खो दिया, उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की गालियां सुनी इन सबके बावजूद वह अपने लक्ष्य से नहीं भटके और जबरदस्त प्रदर्शन किया।