श्रीलंका क्रिकेट द्वारा पहली बार टी-20 लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पांच टीमों के साथ 27 नवंबर से शुरू होने वाली लंका प्रीमियर लीग को श्रीलंकाई क्रिकेट के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इसलिए बोर्ड इसके आयोजन में किसी भी तरह की कमी नहीं करना चाहता है। हालांकि लीग से जुड़े पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की लापरवाही उनकी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।