टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाह एक खास रिकॉर्ड पर होगी। अगर कोहली विंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे में 19 रन बना लेते हैं तो विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा अगर वह 78 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ देंगे।