ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद हर तरफ विराट कोहली और टीम इंडिया की आलोचना हो रही है। अब इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी टीम के रवैये पर सवाल उठाते हुए धोनी को याद किया है। होल्डिंग का मानना है कि सितारों से सजे बल्लेबाजी क्रम के बावजूद भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी के ‘कौशल और रवैये’ की कमी खल रही है जो बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी काम आते थे।