आईपीएल के 14वें संस्करण के लिए 20 जनवरी का दिन काफी अहम था, क्योंकि इसी दिन टूर्नामेंट की आठ फ्रेंचाइजियों को अपने बरकरार रखने वाले खिलाड़ियों और रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करनी थी। ऑस्ट्रेलिया के 3 बड़े खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच को बड़ा झटका लगा है। इन तीनों को ही उनकी आईपीएल टीमों ने रिलीज कर दिया है।