कोरोना काल में तमाम पाबंदियों और सुरक्षा इंतजामों के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का समापन मंगलवार को दुबई में हो गया। यूएई में दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियमों में खेले गए टूर्नामेंट में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने खिताब पर कब्जा जमाया। मुंबई ने लगातार दूसरी और कुल पांचवीं पर ट्रॉफी अपने नाम की। देश से बाहर यूएई के तीन स्टेडियमों में खेले गए मुकाबलों में जमकर रन और रिकॉर्ड बरसे, वहीं टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा। उधर कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी छाप छोड़ी, जिन्हें आखिरी दिन पुरस्कृत भी किया गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी ने कौन सा अवॉर्ड जीता।