तीर्थनगरी में महर्षि महेश योगी की तप स्थली चौरासी कुटिया में अंतरराष्ट्रीय बैंड ग्रुप ‘बीटल्स’ से जुड़ी फोटो गैलरी बनाने की प्रस्तावित योजना को वन विभाग की मदद के लिए महेश योगी संस्थान आगे आया है। अब विभाग की गैलरी के निर्माण में रखी जाने वाले अतीत के फोटो को जुटाने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए संस्थान ने ही वन विभाग को मदद की पेशकश की है।