बंगलूरू में फाइटर प्लेन में शहीद पायलट सिद्धार्थ नेगी के पिता बलबीर सिंह नेगी का कहना है कि मौत तो हर किसी की निश्चित है पर शहादत किस्मत से मिलती है। अपने लाड़ले के सेना में भर्ती होने के साथ ही परिवार हर परिस्थिति का मुकाबला करने को तैयार हो जाता है, क्योंकि हर जवान देश की आन-शान पर मर मिटने का जज्बा लेकर ही सेना में जाता हैं। इसी भावना के साथ उत्तराखंड के वीर बांकुरे देश की सीमाओं पर डटे हैं।