केदारनाथ आपदा में लापता हुए लोगों के कंकालों की खोजबीन के लिए 16 सितंबर को चार दिवसीय खोजबीन अभियान शुरू किया गया था। अभियान के पहले दिन एसआई कर्ण सिंह के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय टीम सोनप्रयाग से गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ पहुंची। उन्होंने बताया कि 17 की सुबह सात बजे टीम केदारनाथ से अपने साथ चार दिन का राशन, सब्जी व पेट्रो मैक्स लेकर गरूड़चट्टी के ऊपर की तरफ बढ़ी।