दिल्ली कूच कर रहे हरियाणा-पंजाब के किसानों पर हुई लाठीचार्ज की घटना से शुक्रवार को उत्तराखंड के रुड़की और आस-पास के क्षेत्रों के किसानों में उबाल बना हुआ है। किसानों ने जगह-जगह प्रदर्शन किए। कहीं पुतला फूंका गया तो कहीं हाईवे जाम कर दिया गया। धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।