उत्तराखंड में नौकुचियाताल निवासी युवक ने बृहस्पतिवार देर रात अपने घर में पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। परिजन उसे तुरंत भीमताल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि विभव शर्मा ने रात में एक युवती से फेसबुक मैसेंजर एप पर चैट की थी। चैट में उसने लिखा कि ‘मैं दिल को शूट करूं या दिमाग को’, फिर लिखा- दिमाग को शूट करता हूं।