इसके बाद उसने खुद को अपने पिता की रिवाल्वर से गोली मार ली। ये सभी मैसेज अंग्रेजी में किए गए थे। पुलिस छात्र के मैसेज देखकर प्रेम-प्रसंग में तनाव होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने का अंदेशा लगा रही है। विभव ने रात में जिस युवती से बात की है, उसमें लास्ट के पांच से छह मैसेज ही शेष हैं। फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। इधर, छात्र की मौत पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में शोक व्यक्त किया गया।