पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी का उत्तराखंड से भी खास नाता रहा है। साल 2012 में 13वें राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने उत्तराखंड की कई बार यात्राएं कीं। मुखर्जी ने 27 सितंबर 2016 को केदारनाथ धाम की यात्रा की। केदारनाथ धाम की यात्रा करने के साथ ही वे हरिद्वार में हरकी पैड़ी में गंगा की आरती में भी शामिल हुए थे।