उत्तराखंड के रुड़की में बाइक सवार दो बदमाशों ने गैस एजेंसी के गोदाम पर लूट के इरादे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली एजेंसी पर गैस लेकर आए ट्रक चालक के पैर में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। फायरिंग के बाद बदमाश बिना लूट के ही फरार हो गए। घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी देहात और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रकरण की जानकारी ली। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।