शरद पूर्णिमा पर देश के विभिन्न राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत नीलधारा घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने भगवान लक्ष्मीनारायण के मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। हालांकि गंगा बंदी के बाद गंगा में जल कम है। लेकिन, फिर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।