शुक्रवार को चांद की 12 रबीउल अव्वल की तारीख को ईद मिलादुन्नबी और साबिर पाक के सालाना उर्स पर बड़ी रोशनी होने के चलते जायरीनों ने दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर मुरादें मांगी। शुक्रवार रात को बड़ी रोशनी मनाई गई। महफिल खाने में खत्म शरीफ हुआ, इसके पूरा होने के बाद जायरीनों ने दुआएं खैर की। इसके अलावा महफिल-ए-शमां का आयोजन किया गया।