उत्तराखंड के उत्तरकाशी में नौगांव प्रखंड के क्वाल गांव में मंगलवार रात को आयोजित एक पारिवारिक आयोजन में भोजन के बाद बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। स्थिति गंभीर होने पर पीड़ितों को सीएचसी नौगांव एवं बड़कोट पहुंचाया गया। गांव के 44 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल टीमें भेज दी हैं।