बर्फबारी के बाद चटख धूप खिली तो बर्फ से सराबोर औली की खूबसूरती में चार चांद लग गए। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए धीरे-धीरे पर्यटक यहां पहुंचने लगे हैं। दिनभर पर्यटक यहां बर्फ का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं। वहीं, नए साल के जश्न के लिए औली और जोशीमठ के होटलों में पर्यटकों की ओर से एडवांस बुकिंग भी आने लगी है।