देवोत्थान एकादशी के शुभ मुहूर्त पर बुधवार को गौतमबुद्धनगर जिले में सैकड़ों शादियां हुईं। कई जगहों पर चढ़त और घुड़चढ़ी के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हुआ। कई दूल्हे बिना मास्क के घोड़ी पर बैठे दिखे तो ज्यादातर बराती बिना मास्क और सामाजिक दूरी के शामिल हुए। हालांकि, संख्या को लेकर आयोजकों ने सतर्कता दिखी। संख्या कम करने की जगह मेहमानों को अलग-अलग समय पर बुलाया। इससे शाम की शादी में सुबह से ही मेहमानों का आना-जाना लगा रहा।