दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरते पारे के बाद बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। आज सुबह दिल्ली का औसत तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है लेकिन इस बार इसके बढ़ने की वजह दिल्ली-एनसीआर के आसमान में छाए बादल हैं। आगे पढ़ें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम और बादलों की वजह से कैसे बढ़ा तापमान....