सरकार और किसान नेताओं के बीच पर विज्ञान भवन में बातचीत चल रही है। मगर किसान अपनी नाराजगी दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। किसान नेताओं ने गुरुवार को सरकार द्वारा दिए गए भोजन को खाने से भी मना कर दिया। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों पर कोई समझौता नहीं करती, वे सरकार द्वारा दी गई किसी चीज का इस्तेमाल नहीं करेंगे।