आजकल जब किसी भी शख्स को कोई जवाब नहीं आता तो उसे सबसे पहले गूगल याद आता है क्योंकि गूगल पर हर सवाल का जवाब मिलता है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि गूगल गलत जानकारी देता है। ऐसा ही कुछ तब हुआ जब 25 अप्रैल की रात लोगों ने 'India's First PM' टाइप किया तो लोगों को नाम तो जवाहर लाल नेहरू का दिखा लेकिन फोटो नरेंद्र मोदी की दिखी। हालांकि अब गूगल ने अपनी भूल सुधार ली है। लेकिन अब भी कई ऐसे जवाब हैं जो गूगल गलत दे रहा है।