गांव बड़ौदा सिहानी गांव के बाहर विनीत शर्मा पुत्र निरंजन शर्मा की सिहानी दूध उत्पादन सहकारी डेयरी है। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक डेयरी में लगा स्टीम बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। बॉयलर आसमान में उड़ता हुआ करीब दो सौ मीटर दूर इमरान और हारून के मकान पर जा गिरा।