भाजपा ने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘नमो अगेन’ नारे के साथ विजय संकल्प बाइक रैली निकाली। रैली में कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। इस रैली में जहां दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी सेना की वर्दी में दिखे वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं। रैली में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं पहना था। देखें तस्वीरें...