फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की हत्या करने के बाद आरोपी नूंह की बजाय फरीदाबाद में ही छिपे थे। आरोपियों को यकीन नहीं था कि वह पकड़े भी जा सकते हैं। अग्रवाल कॉलेज के गेट पर लगे सीसीटीवी ने उनके खेल को बिगाड़ दिया। सीसीटीवी के कारण ही निकिता के भाई नवीन ने तौसीफ को पहचान लिया और उसकी धर पकड़ शुरू हो गई।