निकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ गिरफ्तारी के बाद से ही वीआईपी ट्रीटमेंट के खेल में लग गया है। बृहस्पतिवार से नीमका जेल में बंद तौसीफ ने रिमांड के बाद की पहली पेशी में ही जान का खतरा बताकर खुद को गुरुग्राम के भोंडसी जेल में शिफ्ट करने की अर्जी कोर्ट में दी थी, तौसीफ की यह अर्जी परिवार के राजनीतिक संबंध का लाभ लेने की उम्मीद से कम नहीं। चूंकि, इसी जेल में कांग्रेसी नेता का बेटा डिप्टी जेलर के पद पर कई साल से सेवाएं दे रहा है।