एदल सिंह रावत का कहना है कि आरोपी तौसीफ का मामा इस्लामुदिन एक कुख्यात अपराधी है और वह भोंडसी जेल में ही बंद है। अब यह भी साफ हो गया है कि उसी ने निकिता की हत्या के लिए अपने एक परिचित अजरुद्दीन से तौसीफ को तमंचा दिलाया था। ऐसे में अगर तौसीफ भी वहीं चला जाता है, तो वह लोग षड्यंत्र रचकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए वह इस पर विरोध जताते हुए न्यायालय में आरोपी की इस मांग को न मानने की अपील करेंगे।